सहियाओं को मिलेंगे टैब, मानदेय वृद्धि पर विचार जल्द : डॉ इरफान अंसारी

जामताड़ा में जिलास्तरीय सहिया व सीएचओ सम्मेलन सह सम्मान समारोह का शुभारंभ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने किया. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में सहिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.

By BINAY KUMAR | March 23, 2025 11:24 PM
an image

जामताड़ा. जामताड़ा में रविवार को जिलास्तरीय सहिया व सीएचओ सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, सीएस डॉ. आनंद मोहन सोरेन, डब्लूएचओ के डॉ. अमित तिवारी, डॉ. डीसी मुंशी, एमओआईसी डॉ. निलेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री ने सहिया, सीएचओ, बीटीटी, बैम, लिपिक व सफाई कर्मियों सहित कुल 46 कर्मियों को सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में सहिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सहिया को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपने कार्यों को और प्रभावी ढंग से कर सकें. मंत्री ने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण और संस्थागत प्रसव का लक्ष्य हासिल करने में सहिया की सहभागिता आवश्यक है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच और देखभाल से मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) और शिशु मृत्यु दर (आइएमआर) में कमी आएगी. सहिया के समर्पण और मेहनत से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी है, जिससे लोगों को समय पर इलाज और सही जानकारी मिल रही है. मंत्री ने घोषणा की कि राज्य की सभी सहिया को जल्द ही आधुनिक टैबलेट (टैब) उपलब्ध कराए जाएंगे. इन टैबलेट्स के माध्यम से वे स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों को डिजिटल रूप में दर्ज कर सकेंगी, जिससे सेवा में पारदर्शिता और गति आएगी. यह पहल सहिया के कामकाज को और अधिक व्यवस्थित और प्रभावी बनाएगी. उन्होंने कहा कि सहिया को उनके कठिन परिश्रम का उचित सम्मान मिलना चाहिए और उनके मानदेय पर जल्द विचार किया जाएगा, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो और वे अपने कार्यों को और अधिक आत्मीयता व उत्साह के साथ कर सकें. मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुलभ व प्रभावी बनाया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन आशीष चौबे ने किया. मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता इरसाद उल हक आरसी, कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अजित दूबेे, सुभाष मिर्धा, विनोद क्षत्रिय सहित अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version