समशेर का दिव्यांग इंडिया बी क्रिकेट टीम में हुआ चयन

जामताड़ा. दिव्यांग क्रिकेटर समशेर आलम का चयन डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इंडिया बी क्रिकेट टीम में हुआ है.

By UMESH KUMAR | May 22, 2025 9:48 PM
feature

जामताड़ा. जिला के लिए गर्व का क्षण है, जब जिले के होनहार दिव्यांग क्रिकेटर समशेर आलम का चयन डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इंडिया बी क्रिकेट टीम में हुआ है. यह टीम 24 से 27 मई तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. डीसीसीआइ के महासचिव रवि चौहान की ओर से जारी खिलाड़ियों की सूची में झारखंड के दो खिलाड़ियों समशेर आलम (जामताड़ा) और विकास (कोडरमा) को शामिल किया गया है. समशेर को उनकी बेहतरीन गेंदबाडी के लिए टीम में जगह मिली है, जबकि विकास को बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है. गौरतलब है कि समशेर इससे पहले जनवरी 2023 में इंडिया ब्लू टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं . इस बार के चयन के लिए मार्च 2025 में रांची में ट्रायल आयोजित किया गया था, जिसमें राज्य भर से प्रतिभाशाली दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. समशेर 22 मई को रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version