विद्यासागर सेवा समिति करमाटांड़ का दूसरा जत्था कटोरिया के लिए रवाना

समिति द्वारा श्रावण मास के दौरान इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सेवा हेतु विशेष तैयारी की गयी है. सेवा समिति के सदस्य बासुदेव मंडल ने जानकारी दी कि कटोरिया राजवाड़ा में डाक बम कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए विशाल सेवा पंडाल की व्यवस्था की गयी है.

By BINAY KUMAR | July 20, 2025 11:05 PM
an image

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में श्रावणी मेला को लेकर विद्यासागर सेवा समिति करमाटांड़ की ओर से कटोरिया राजवाड़ा में लगाए गए निःशुल्क डाक बम एवं बोल बम सेवा शिविर के लिए समिति का दूसरा जत्था रविवार को भक्तिमय माहौल में रवाना हुआ. समिति द्वारा श्रावण मास के दौरान इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सेवा हेतु विशेष तैयारी की गयी है. सेवा समिति के सदस्य बासुदेव मंडल ने जानकारी दी कि कटोरिया राजवाड़ा में डाक बम कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए विशाल सेवा पंडाल की व्यवस्था की गयी है, जहां एक माह तक लगातार नि:शुल्क जलपान, प्राथमिक उपचार, विश्राम और अन्य मूलभूत सुविधाएं श्रद्धालुओं को प्रदान की जाएंगी. इस मौके पर समिति के अन्य सदस्य राजेंद्र मंडल, बासु मंडल, विक्रम मंडल, दिनेश मंडल, सुरेंद्र मंडल, योगेंद्र मंडल, बेला मंडल, करूं मिस्त्री, लखन मंडल, अजय रजक, दीपक गोराई, मुकेश मंडल, सुरेश मंडल, बबलू शाह, उत्तम साह, बूढ़े मंडल, चुन्नू मंडल, प्रवीण मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. जत्था को रवाना करते समय पूरे माहौल में “हर-हर महादेव”, “बोल बम”, “बाबा एक सहारा है” और “वीर बजरंगबली बोल बम” जैसे जयघोष गूंज उठे. इस सेवा के माध्यम से समिति ने अधिक श्रद्धालुओं से जुड़ने और इसका लाभ उठाने की अपील की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version