कुष्ठ रोगियों के लिए बनाया गया मतदान केंद्र
कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए स्नेहपुर में सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. स्नेहपुर सामुदायिक भवन का मतदान केंद्र 362 “क” कुष्ठ रोगियों के लिए है. यह मतदान केंद्र भारत निर्वाचन आयोग के नारे “नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड” को चरितार्थ कर रहा है.
दूसरे चरण के मतदान में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 14,218 है. ऐसे में इस अतिरिक्त विशेष मतदान केंद्र को बूथ संख्या 362 से ही अलग करते हुए “362 क” के रूप में गठित किया गया है. इस प्रकार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 14,218 से बढ़कर 14,219 हो गयी है.
कुष्ठ रोगियों की सुविधाओं का रखा गया है ख्याल
मतदान केंद्र संख्या 362 “क” स्नेहपुर सामुदायिक भवन हांसी पहाड़ी में कुष्ठ रोग से पीड़ित मतदाताओं की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. सुगम मतदान के लिए मतदान पदाधिकारी, सुरक्षा बल, मतदान केंद्र में व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के अलावा वॉलिंटियर भी मौजूद रहेंगे.
Also Read: Jharkhand Election 2024: चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अपील, कहा- परिवार के साथ लोकतंत्र के महापर्व में लें हिस्सा