जामताड़ा के सात स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में किया अपग्रेड

राज्य सरकार ने राज्य भर में 325 स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड किया है. अगले एक वर्ष में पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालयों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य राज्य सरकार का है.

By UMESH KUMAR | May 25, 2025 9:24 PM
feature

संवाददाता, जामताड़ा. राज्य सरकार ने जामताड़ा जिले के सात स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड किया. जहां सीबीएसइ पाठ्यक्रमों के आधार पर बच्चों की पढ़ाई होगी. बता दें कि राज्य सरकार ने राज्य भर में 325 स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड किया है. इनमें जामताड़ा जिले के सात स्कूल शामिल हैं. अगले एक वर्ष में पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालयों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य राज्य सरकार का है. शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों का चयन किया है, जहां पहले से संसाधन हैं और जिन्हें अपग्रेड करने पर आसानी से नए संसाधन जोड़ा जा सके. जानकारी के अनुसार, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड किये गये स्कूलों में राजकीयकृत हाई स्कूल फतेहपुर, राजकीयकृत अपग्रेड मिडिल स्कूल बाउरीपाड़ा, राजकीयकृत प्लस टू स्कूल मिहिजाम, राजकीयकृत गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू उवि करमाटांड़, राजकीयकृत हाई स्कूल बागडेहरी, राजकीयकृत प्लस टू स्कूल नाला व राजकीयकृत प्लस टू स्कूल नारायणपुर शामिल हैं. गौरतलब है कि जामताड़ा जिले में पूर्व से तीन स्कूलों में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड किया गया है. इनमें जेबीसी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जामताड़ा, कस्तूरबा गांधी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जामताड़ा व बालिका सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जामताड़ा शामिल हैं. अब सात नये स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में जोड़ा जायेगा. इस संबंध में डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने कहा कि राज्य भर में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की संख्या बढ़ी है. जिले में भी सात सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है. जल्द इन स्कूलों में भी सीबीएसई की पढ़ाई होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version