संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड राज्य तैराकी संघ के तत्वावधान में 15वीं झारखंड राज्य सब-जूनियर एवं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप 2025 जेआरडी कॉम्पलेक्स टाटा जमशेदपुर में 12 व 13 जुलाई तक आयोजित है. जामताड़ा जिला तैराकी संघ की ओर से ट्रायल सलेक्शन के माध्यम से कुल 07 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो अपना दमखम टाटा कॉम्पलेक्स में दिखाएंगे. राज्य स्तरीय पर चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. अर्णव आनंद, अभिजीत साह, दीप्तियांन घोष, विजय आनंद सिंह, अभितिका सिंह, आरोही कुमारी, सौम्या कुमारी, कोच अशोक सिंह, मैनेजर नीतू सिंह जमशेदपुर के लिए रवाना हुईं. जामताड़ा जिला से चयनित खिलाड़ियों को खेल किट देकर रवाना किया गया. तैराकी संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि जिला में खेल मैदान की कमी होने के कारण खिलाड़ियों को कठिनाई हो रही है. प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है. सचिव देवाशीष मुखर्जी ने कहा बेहतर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में चयन किया गया है. विवेक मंडल ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा.
संबंधित खबर
और खबरें