आंगनबाड़ी सेविका पद के चयन में ग्रामीणों ने किया हंगामा, चयन प्रक्रिया स्थगित

बहू-सास के बीच के रिश्ते ने इस प्रक्रिया को विवादों के घेरे में ला दिया.

By MANOJ KUMAR | April 8, 2025 11:16 PM
an image

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के कालाझरिया मदनकट्टा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका पद के चयन को लेकर अचानक माहौल बदल गया. यहां कार्यरत सेविका सावित्री देवी का निधन बीते 30.12.2024 को होने के बाद सेविका का पद रिक्त हो गया था. इसको लेकर सीडीपीओ कार्यालय की ओर से 8 अप्रैल को चयन प्रक्रिया आयोजित की गयी थी, लेकिन बहू-सास के बीच के रिश्ते ने इस प्रक्रिया को विवादों के घेरे में ला दिया. चयन प्रक्रिया में तीन उम्मीदवार मीरा कुमारी, अंजनी कुमारी और कविता देवी ने आवेदन दिया था. लेकिन तीसरी आवेदिका कविता देवी की उम्मीदवारी पर बवाल मच गया, क्योंकि उनकी सास प्रेमावती देवी पहले से ही उसी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत हैं. ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया और आरोप लगाया कि एक ही परिवार से दोनों पदों पर चयन पारदर्शिता और निष्पक्षता के खिलाफ है. ग्रामीणों की ओर से विरोध होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और मामला झगड़े की स्थिति में पहुंच गया. बढ़ते हंगामे को देखते हुए मौके पर उपस्थित प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती भारती एवं महिला पर्यवेक्षिका ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया. सीडीपीओ ने कहा कि अब इस पद के लिए चयन की अगली तिथि पुनः निर्धारित की जाएगी, जिसकी सूचना समय रहते ग्रामीणों को दे दी जाएगी. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की मांग की है, ताकि योग्य उम्मीदवार को ही अवसर मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version