जामताड़ा के कंचनबेड़ा गांव में गुरुजी ने शुरू की थी रास मेला, 2 दिन होता है भव्य आयोजन

Shibu Soren Raas Mela News: शिबू सोरेन ने जामताड़ा के कंचनबेड़ा गांव में आदिवासियों के लिए रास मेला की शुरुआत करवायी थी. इसका उद्देश्य आदिवासी बहू-बेटियों पर होने वाले अत्याचार को खत्म करना था. क्या है इसके पीछे की कहानी. कहां होता था आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार, पढ़ें.

By Mithilesh Jha | August 4, 2025 2:53 PM
an image

Shibu Soren Raas Mela News| जामताड़ा, उमेश कुमार : जामताड़ा भी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कर्मस्थली रही. महाजनी प्रथा के खिलाफ उन्होंने यहां रहकर रणनीतियां बनायीं. गुरुजी जब जामताड़ा आते, तो वह कंचनबेड़ा गांव में कर्णेश्वर नाथ हांसदा के घर रहते थे. वह एक-डेढ़ महीने तक रहते थे और आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते थे. लोगों से उस पर चर्चा करते थे.

1974 में कंचनबेड़ा गांव आये थे शिबू सोरेन

कर्णेश्वर हांसदा के बेटे बासुकिनाथ हांसदा ने बताया कि वर्ष 1974 में शिबू सोरेन कंचनबेड़ा गांव आये थे. उस दौरान उन्होंने देखा कि राजा के यहां राजबाड़ी में रास मेला का आयोजन हो रहा है. इस मेले में आदिवासी बहू-बेटियों पर अत्याचार होते थे. शिबू सोरेन ने उसे खत्म करने का निश्चय किया.

आदिवासियों के लिए अलग रास मेला की शुरुआत की

शिबू सोरेन ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनसे कहा कि वे राजबाड़ी के रास लीला में न जायें. कंचनबेड़ा में आदिवासी समाज का अपना रास मेला शुरू करें. इसके बाद कंचनबेड़ा गांव में अगहन के महीने में मेला की शुरुआत हुई. आज भी अगहन के महीने में 2 दिन का मेला यहां लगता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजा का मेला खत्म हो गया, आज भी लगता है रास मेला

शिबू सोरेन के द्वारा शुरू किये गये रास मेला की लोकप्रियता बढ़ती गयी. धीरे-धीरे राजबाड़ी में चलने वाला रास मेला बंद हो गया, लेकिन गुरुजी के द्वारा शुरू किया गया रास मेला अब भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

शिबू सोरेन से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिबू सोरेन के आह्वान पर आदिवासियों ने छोड़ा नशापान

बासुकिनाथ हांसदा ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com)को बताया कि शिबू सोरेन ने आदिवासियों को हड़िया-दारू के खिलाफ जागरूक किया. उनके आह्वान पर बड़ी संख्या में आदिवासी नशे से दूर हो गये.

इसे भी पढ़ें

दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे, 81 साल की उम्र में हुआ निधन, झारखंड में शोक की लहर

समाज सुधारक से सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री, ऐसी रही शिबू सोरेन की जीवन यात्रा

टुंडी के लोगों को जागृत करने के बाद संताल परगना शिफ्ट हो गये गुरुजी

आदिवासियों के सबसे बड़े नेता शिबू सोरेन की प्रेरणा देने वाली 5 कहानियां

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version