संवाददाता, जामताड़ा. जिले में सावन लगते ही मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. जिले भर में कई दिनों से मूसलधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी जिले में हेवी रेन का अलर्ट और बिजली गिरने की आशंका जताई है. कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश हो सकती है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और ठनका गिरने का अनुमान भी जताया है. जिले भर में जुलाई माह में अब तक 350.9 एमएम बारिश हुई है. इस माह प्रतिदिन बारिश हो रही है. मंगलवार को जिले में 42 एमएम बारिश, तो बुधवार को 44 एमएम बारिश हुई है, जिससे सभी छोटी बड़ी नदियां उफान पर है. बारिश का आंकड़ा : एक जुलाई को 17.6 एमएम, दो जुलाई को 3.4 एमएम, 3 जुलाई को 24.1 एमएम, 4 जुलाई को 7.0 एमएम, 5 जुलाई को 15.0 एमएम, 6 जुलाई को 25.7 एमएम, 7 जुलाई को 37 एमएम, 8 जुलाई को 9.2 एमएम, 9 जुलाई को 28.4 एमएम, 10 जुलाई को 49.5 एमएम, 11 जुलाई को 38.1 एमएम, 12 जुलाई को 0.3 एमएम, 13 जुलाई को 0.6 एमएम, 14 जुुलाई को एमएम, 15 जुलाई को 42 एमएम, 16 जुलाई को 44 एमएम बारिश जिले भर में हुई है. इस माह अब तक जिले भर में कुल 350.9 एमएम बारिश हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें