13 अप्रैल से कई ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द, कई के रूट बदले

12 अप्रैल से 03 मई तक तथा 03 मई को सीआरएस निरीक्षण के कारण कई ट्रेनों के परिचालन रद्द किया है.

By MANOJ KUMAR | April 11, 2025 11:29 PM
an image

जामताड़ा. कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन के संबंध में गोरखपुर और गोरखपुर कैंट स्टेशनों (3.5 किमी.) के बीच तीसरी लाइन के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्वोत्तर रेलवे पर तीसरी लाइन (14 किमी.) पर 12 अप्रैल से 03 मई तक तथा 03 मई को सीआरएस निरीक्षण के कारण कई ट्रेनों के परिचालन रद्द किया है. इस दौरान 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (13/04, 14/04, 15/04, 18/04, 20/04, 21/04, 22/04, 25/04, 27/04, 28/04, 29/04/25, 02/05 एवं 04/05/25 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी. 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (16/04, 19/04, 23/04, 26/04, 30/04/25 एवं 03/05/25 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी. 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (17/04, 24/04/25 और 01/05/25 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी. 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (14/04, 15/04, 17/04, 19/04, 21/07, 22/04, 24/04, 26/04, 28/04, 29/04/25, 01/05/2025, 03/05/2025 एवं 05/05/25 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी. 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (16/04, 20/04, 23/04, 27/04, 30/04/25 और 04/05/25 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी. 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (18/04, 25/04/25 और 02/05/25 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी. 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (24/04/25 से 03/05/25 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी. 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (26/04/25 से 05/05/25 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी. 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस (25/04/25 और 02/05/25 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी. 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस (26/04/25 और 03/05/25 को शुरू होगी) रद्द रहेगी. 18629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (18/04, 25/04/25 और 02/05/25 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी. 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस (19/04, 26/04/25 और 03/05/25 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी. इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन : 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (15 अप्रैल से 02 मई तक होने वाली यात्रा) और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (15 अप्रैल से 02 मई तक होने वाली यात्रा) को दोनों दिशाओं में छपरा, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा, बाराबंकी जंक्शन के बजाय छपरा, औंरिहार, जौनपुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा. इन ट्रेनों का संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ : 18629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (11 अप्रैल को होने वाली यात्रा) को भटनी जंक्शन पर ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जाएगा. भटनी जंक्शन-गोरखपुर जंक्शन के बीच रेल परिचालन सेवा रद्द रहेगी तथा 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस (12 अप्रैल को होने वाली यात्रा) को भटनी जंक्शन से ही संक्षिप्त रूप से चलाया जाएगा. गोरखपुर जंक्शन-भटनी जंक्शन के बीच रेल परिचालन सेवा रद्द रहेगी. 18629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (11 अप्रैल को होने वाली यात्रा) को भटनी जंक्शन पर ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जाएगा. भटनी जंक्शन-गोरखपुर जंक्शन के बीच रेल परिचालन सेवा रद्द रहेगी तथा 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस (12 अप्रैल को होने वाली यात्रा) को भटनी जंक्शन से ही संक्षिप्त रूप से चलाया जाएगा. गोरखपुर जंक्शन-भटनी जंक्शन के बीच रेल परिचालन सेवा रद्द रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version