बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड के बड़देही गांव में करीब एक करोड़ लागत से एक किलोमीटर सड़क का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया. कहा कि नाला विधानसभा में चारों तरफ सड़क की जाल बिछाई जा रही है. इसी कड़ी में बड़देही गांव के विद्यालय से सिंह टोला तक सड़क का निर्माण हो रहा है. बहुत जल्द नाला विधानसभा के सालूका गांव में तैयार कोल्ड स्टोरेज का शुभारंभ किया जाएगा. कहा कि झारखंड राज्य बहुत ही संघर्ष के बदौलत मिला है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अथक प्रयास से झारखंड राज्य का निर्माण हुआ है. राज्य बनने के बाद राज्य की सत्ता भाजपा के हाथों में चला गया था. लंबे समय तक झारखंड में राज करने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी विकास नहीं हुआ था. मगर हेमंत सोरेन की मात्र 6 साल की सरकार में झारखंड के दिशा एवं दशा बदल दिया है. आज मंईयां सम्मान योजना के तहत हर माता बहनों को मिलने वाले ढाई हजार रुपए परिवार की आर्थिक जरूरत को पूरा हो रहा है. मौके पर अशोक महतो, नरत्तोम यादव, प्रकाश सिंह, बम भोला सिंह, तेजू पंडित, विश्वनाथ सिंह, विकास सिंह, दयामय पंडित, युधिष्ठिर पंडित आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें