मॉडल विधानसभा की ओर अग्रसर है नाला विधानसभा : स्पीकर

विस अध्यक्ष ने बताया कि जनता से लगाव रखना, प्यार से बात करना, धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं को सुनने से ही जन के नेता होंगे. कहा कि जन-गण ही सर्वोपरि है.

By JIYARAM MURMU | May 15, 2025 8:36 PM
an image

नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो अपने बड़वा स्थित आवास में कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान में तत्पर रहते हैं. रांची से अपने क्षेत्र पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने अपनी छोटी मोटी समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया. विस अध्यक्ष ने बताया कि जनता से लगाव रखना, प्यार से बात करना, धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं को सुनने से ही जन के नेता होंगे. कहा कि जन-गण ही सर्वोपरि है. इन जन-गन की मेहनत प्यार एवं आशीर्वाद ने ही इस मुकाम तक पहुंचाया है. इसलिए इनकी हर छोटी-बड़ी समस्या, सुख-दुख में भागीदारी होना कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य है. जिस उम्मीद एवं उद्देश्य के लिए जन-गण ने मेरा साथ दिया है उसका समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है. नाला विधानसभा को एक मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करने के लिए आमजनों के सुझाव से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास जारी है. कहा कि गांव में रहने वाले लोगों की छोटी छोटी समस्या होती है, जिसका सार्थक समाधान भी जरूरी है. यही कारण है कि जब भी रांची से घर पहुंचते हैं तो यहां पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ता है. नाला विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुआ है, वह सरजमीन पर दिखायी दे रहा है. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते एक साधारण कार्यकर्ता को अहमियत देना जरूरी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version