फतेहपुर. प्रखंड अंतर्गत पालाजोड़ी एवं चापुड़िया पंचायत सचिवालय के सभागार में मंगलवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर फतेहपुर बीडीओ प्रेम कुमार दास, सीओ हिम्मत लाल महतो, प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष परेश यादव उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी समुदाय को और अन्य लोगों को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है. जनजातीय समुदाय से अपील की कि इस अभियान के तहत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड, प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पोषण अभियान, स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मिशन इंद्रधनुष व मनरेगा आदि मुख्य लक्षित योजनाएं हैं, इनका भरपूर लाभ अवश्य उठायें. मौके पर आमजनों से संवाद कार्यक्रम भी किया गया. इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बीडीओ के समक्ष रखी. लोगों ने कहा कि जनजातीय समुदायों के ज्यादातर लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें सूची के आधार पर राशन वितरण किया जाता है. राशन कार्ड नहीं होने पर अनुलग्नक के रूप में आवश्यकता पड़ने पर कहीं भी उसकी प्रति उपलब्ध नहीं करा पाते हैं. शिविर में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे जागरूक बनें और अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लें. मौके पर चापुड़िया मुखिया मेरीलता मरांडी, पालाजोरी मुखिया छोटेलाल हेंब्रम, बीपीआरओ हरिपद रुईदास, कनीय अभियंता चंदन यादव, पवन हेंब्रम, पंचायत सचिव तपन कुमार मंडल, मुकेश पांडे, उपेंद्र यादव, रोजगार सेवक जूनी जुबली टुडू, विजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें