प्रतिनिधि, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद के निर्देश पर खेल कार्यालय की ओर से राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय, दुलाडीह को खेल सामग्री उपलब्ध कराया गया. इस दौरान कैरम बोर्ड 01, क्रिकेट बैट – 01 अदद, टेनिस बॉल – 01 अदद, लूडो – 01 अदद, चेस – 04 अदद, वालीबॉल – 01 अदद, नेट – 01 अदद, बास्केट बॉल – 01 अदद, बैडमिंटन – 01 अदद, बैडमिंटन रैकेट – 02 अदद, बैडमिंटन शटल कॉक – 01 बॉक्स दिया गया. बता दें विभिन्न आउटडोर इनडोर खेल सामग्रियों से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी. प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी. बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होगा.
संबंधित खबर
और खबरें