ईद के जश्न में क्रिकेट का तड़का

सरखेलडीह-पाकडीह में रोमांचक नाइट टूर्नामेंट का आयोजन, श्यामपुर की टीम ने नवाडीह को हराया

By MANOJ KUMAR | April 1, 2025 11:44 PM
an image

जामताड़ा. ईद की खुशियों में क्रिकेट का तड़का जुड़ते ही खेलप्रेमियों के लिए रोमांच दोगुना हो गया. जामताड़ा शहर से सटे सरखेलडीह और पाकडीह में केजीएन क्लब के तत्वावधान में बेहद रोमांचक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. यह आयोजन सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आपसी भाईचारे और सौहार्द का भी प्रतीक बना. ईद के इस पावन अवसर पर क्रिकेट का आयोजन युवाओं के जोश और जुनून को एक नयी ऊंचाई पर ले गया. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल, कांग्रेस के युवा नेता तनवीर आलम, झामुमो युवा नेता सादिक अंसारी, मुखिया स्टेनशीला हेंब्रम, मुखिया गुल मोहम्मद, मुखिया प्रतिनिधि बबलू खान, उप मुखिया प्रतिनिधि आरिफ हुसैन, वार्ड सदस्य मुस्तफा अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी सहित अन्य ने किया. फाइनल मैच श्यामपुर और नवाडीह की टीमों के बीच खेला गया. नवाडीह की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और छह ओवर में 53 रन बनाए. इसके बाद श्यामपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और मैच को अंतिम ओवर तक रोमांचक बनाए रखी. आखिरी गेंद पर चार रनों की जरूरत थी और श्यामपुर के बल्लेबाज ने चौका लगाकर खिताब अपने नाम कर लिया. समारोह में मुख्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट केवल खेल तक सीमित नहीं रहते, बल्कि यह युवाओं को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं. मौके पर समिति के शमशेर आलम, छोटे खान, राजा अंसारी, अंसार अहमद, नादीस अंसारी, इरशाद अंसारी, शमशाद अंसारी, सद्दाम हुसैन, जाहिद हुसैन आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version