बाल विवाह रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बताया गया कि निकट भविष्य में कोई बाल विवाह होने वाला है तो उन्हें समझाऐं. इसकी सूचना मुखिया, शिक्षक को दें. और इसके बाद भी ना मानें, तो थाना को सूचित करें.

By UMESH KUMAR | May 15, 2025 6:49 PM
an image

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को बस्ती टोला में बाल विवाह रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इसको लेकर जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने निर्देश जारी किया था. उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि बच्चों की शादी उनकी परिपक्वता से पहले न करें. उन्होंने शिक्षकों को ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिया है. जगन्नाथपुर गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के और 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की की शादी को बाल विवाह माना जाता है. शादी के समय कोई भी पक्ष यदि इससे कम उम्र का है तो वह शादी बाल विवाह है. नुक्कड़ नाटक के जरिये बताया गया कि यदि 18 साल से अधिक उम्र का कोई पुरुष किसी अवयस्क बच्ची से विवाह करता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान है. नाटक में दिखाया गया कि वर वधू के माता पिता को मुखिया समझाते हैं, पर वे नहीं मानते हैं. मुखिया थाना को फोन करके पुलिस बुलाते हैं और वर-वधू के माता-पिता को हथकड़ी लगाकर जेल ले जाते हैं. वहीं शिक्षिका ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहती है कि बाल विवाह सामाजिक अपराध है. अगर आगे कोई भी ग्रामीण बाल विवाह करते हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा. बाल विवाह को प्रोत्साहित करने वाले बिचौलिए, माता पिता, अभिभावक, सगे-संबंधी, बाल विवाह संपन्न कराने वाले धर्मगुरु, बैंड-बाजा वाले, हलवाई, टेंट वाले, विवाह भवन मालिक आदि बाल विवाह में भाग लेने वाले बाराती-सराती, गांव समुदाय के सदस्य आदि सभी के लिए सजा का प्रावधान है. इसके तहत दो वर्ष तक के सश्रम कारावास या एक लाख रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्या सागर ने कहा कि नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बताया गया कि निकट भविष्य में कोई बाल विवाह होने वाला है तो उन्हें समझाएं. इसकी सूचना मुखिया, शिक्षक को दें और इसके बाद भी ना माने, तो थाना को सूचित करें. नुक्कड़ नाटक के आयोजन में सहायक अध्यापिका ख्रीस्टीना हेम्ब्रम, सहायक अध्यापक शंकर पंडित, मोतीलाल पंडित और मोहन कुमार पंडित सहित विद्यालय के बाल कलाकार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version