– नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को सौंपे गए दायित्व; सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बाँधा फोटो – 01 कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राएं संवाददाता, जामताड़ा शहर के कायस्थपाड़ा स्थित सेंट एंथनी स्कूल में छात्र परिषद् के अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह का उद्देश्य छात्र-नेतृत्व को प्रोत्साहन देना और उनमें उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ. इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति, अनुशासन एवं नेतृत्व को दर्शाने वाली प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को पद-पट्टिका एवं प्रतीक-चिह्न प्रदान किया गया. हेड बॉय अच्युत श्रीहरि मांजी, हेड गर्ल सुभाश्री मिश्रा, स्कूल कप्तान अल्तमश अंसारी एवं रिया रक्षित, गॉड का ऑनर चिंटू कुमार एवं रिया राय को विद्यालय नेतृत्व का भार सौंपा गया. सभी प्रतिनिधियों ने विधिपूर्वक शपथ ग्रहण करते हुए विद्यालय की गरिमा, अनुशासन एवं आदर्शों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ. दुर्गादास भंडारी ने बच्चों से कहा कि विद्यालय केवल ज्ञानार्जन का केंद्र नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का स्रोत भी है. विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने छात्र नेताओं से कहा कि सशक्त नेतृत्व वही है जो अपने आचरण, सेवा-भावना एवं नैतिक मूल्यों के माध्यम से दूसरों को प्रेरित करे. प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर विजन-ई सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, उप-प्राचार्य लारेब खान, शिक्षक, अभिभावक सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें