प्रतिनिधि, जामताड़ा. जेबीसी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जामताड़ा शाखा का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस विजिट का उद्देश्य छात्रों को बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय लेनदेन और आधुनिक बैंकिंग उपकरणों की जानकारी देना था, जिससे उनकी सैद्धांतिक शिक्षा को धरातल पर उतारा जा सके. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अभि सिन्हा ने विद्यार्थियों का स्वागत किया. बैंक की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया. उन्होंने चेक, पे-इन स्लिप, विदड्रॉल फॉर्म, डेबिट कार्ड, आरटीजीएस, नेफ्ट, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन आदि सेवाओं के बारे में विद्यार्थियों को व्यवहारिक जानकारी दी. साथ ही अभि सिन्हा ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया. बताया कि डिजिटल बैंकिंग के बढ़ते चलन में व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा कितनी जरूरी हो गयी है. शाखा प्रबंधक ने छात्रों के प्रत्येक प्रश्न का धैर्यपूर्वक उत्तर देते हुए बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी जिज्ञासाओं को खुलकर रखा. डिजिटल लेनदेन, लोन प्रक्रिया, खाता खोलने की विधि पर प्रश्न पूछे. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार, शांतिपद गोप एवं डॉ हृदयानंद कुमार भी छात्रों के साथ मौजूद रहे. कॉमर्स संकाय की छात्रा साक्षी कुमारी ने कहा, “हमने केवल किताबों में बैंकिंग प्रक्रियाएं पढ़ी थी, लेकिन यहां आकर उन्हें प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर मिला. वहीं छात्र गौतम सोरेन ने कहा कि “साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों ने हमारी आंखें खोल दी. हम अब डिजिटल बैंकिंग को ज्यादा सतर्कता से उपयोग करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें