नारायणपुर. प्रखंड के चंद्रपुर गांव में संचालित केजीबीवी की छात्राओं ने सोमवार को वार्डन रीना रोजलीन मुर्मू के नेतृत्व में रैली निकाली. ग्रामीण लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया. इस रैली के माध्यम से उन्होंने जल के महत्व और इसके संरक्षण के बारे में जानकारी दी. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर पूरे गांव का भ्रमण किया. इस दौरान बच्चियों ने जल है तो जीवन है, जल संरक्षण जरूरी है के नारे लगये. केजीबीवी की छात्राएं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहती हैं, जल के महत्व के बारे में जागरूक है. उन्होंने ग्रामीण को बताया कि जल की बचत क्यों महत्वपूर्ण है और कैसे वे जल का संरक्षण कर सकते हैं. इस रैली में उन्होंने जल की बचत के लिए विभिन्न तरीकों पर भी प्रकाश डाला, जैसे कि नदी और तालाबों को साफ रखना, वर्षा जल संचयन, सिंचाई के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग, पानी की बर्बादी को रोकना. जल बचत के लिए प्रेरित किया. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका प्रतिमा कुमारी, पुष्पा मुर्मू, सिंपल कुमारी, कांची हांसदा, धनी हांसदा समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें