साइबर फ्रॉड से बचने को लेकर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

जिले के नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचने व सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के संबंध में शुक्रवार को डीसी रवि आनंद के निर्देश पर सदर प्रखंड के 20 उच्च विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया.

By UMESH KUMAR | August 1, 2025 7:35 PM
an image

– जिले में गठित साइबर सुरक्षा क्लबों में 23 अगस्त तक चलेगा जागरुकता अभियान संवाददाता, जामताड़ा जिले के नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचने व सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के संबंध में शुक्रवार को डीसी रवि आनंद के निर्देश पर सदर प्रखंड के 20 उच्च विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. गठित साइबर सुरक्षा क्लब के लिए जिलास्तर से नामित नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने विद्यालयों में साइबर फ्रॉड से बचने एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित की. नामित पदाधिकारियों ने प्रोग्राम ऑन सेफर इंटरनेट यूज एंड साइबर अवेयरनेस के तहत छात्र-छात्रों को जागरूक किया. मौके पर एसी पूनम कच्छप ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट और अन्य तकनीकी उपकरणों का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. बैंकिंग, शिक्षा, संचार, सोशल मीडिया, खरीदारी जैसे अनेक क्षेत्रों में डिजिटल माध्यम के बढ़ते प्रयोग से लाभ भी है और नुकसान है. इससे साइबर फ्रॉड होने की संभावना रहता है. इससे छात्र-छात्राओं को सावधान रहना है. बताया कि आज हमें साइबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है. बच्चों को साइबर अपराध, इसमें दिए जाने वाले सजा के प्रावधानों के साथ-साथ इससे बचाव को लेकर जरूरी टिप्स दिए गये. साथ ही अपने अभिभावकों के अलावा दोस्तों और रिश्तेदारों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरुकता लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version