कुंडहित. कुंडहित में 19वर्षीय युवती ने अपने घर के एक कमरे में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर में मौजूद मां और अन्य लोग जब तक फंदे से उतारते, तब तक मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर नाला के एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर मोहम्मद फारुक, कुंडहित थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, दल-बल के साथ के घर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया. पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार युवती के पिता ने उसकी शादी के लिए एक लड़का देखा था. लेकिन वह लड़का उसको पसंद नहीं था. प्रेम प्रसंग में वह कोई दूसरे लड़के को पसंद करती थी. इस वजह से युवती विरोध कर रही थी और सोमवार को भाग कर धनबाद स्थित अपने मामा घर चली गयी थी. माता-पिता ने काफी खोजबीन की. पता चला कि वह अपने मामा घर में है. इसके उपरांत उसके माता-पिता देर रात उसे वापस घर लेकर लौटे थे. मंगलवार को उसने अपने घर के दूसरे कोने में स्थित कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके माता-पिता सहित परिजनों में मातम पसर गया है. पुलिस भी प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या मान कर चल रही है. हालांकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पहले किसी निष्कर्ष पर पहुंचाना नहीं चाह रही है.
संबंधित खबर
और खबरें