प्रतिनिधि, कुंडहित. कुंडहित के तन्मय कुमार ने जेपीएससी की परीक्षा में 82वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलने के बाद न सिर्फ तन्मय और उनके परिजन, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं. स्थानीय लोग तन्मय और उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं. तन्मय कहते हैं कि लगन और कर्मठता हो तो इंसान कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकता है. बार-बार मिल रही असफलताओं से निराश न होकर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले तन्मय जेपीएससी की परीक्षा में 82वें स्थान पर चयनित हुए हैं. तन्मय मूल रूप से पाथरचुड़ गांव के रहने वाले हैं. तन्मय के पिता रोहित कुमार महतो सरकारी शिक्षक हैं. उनकी माता विष्णु प्रिया महतो गृहिणी हैं और भाई डॉ चिन्मय कुमार एमबीबीएस चिकित्सक हैं. तन्मय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी सेवानिवृत शिक्षक प्रभाकर कुमार महतो के अलावा अपने माता-पिता परिजनों को दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें