प्राथमिक विद्यालय मथुरा में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन

प्रधानाध्यापक ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना है, ताकि वे बच्चे की शैक्षणिक और व्यक्तिगत प्रगति पर चर्चा कर सकें.

By JIYARAM MURMU | June 22, 2025 8:55 PM
feature

नाला. नाला शैक्षणिक अंचल के सीआरसी सुंदरपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मथुरा में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष प्रह्लाद माजी ने की. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने अभिभावकों का स्वागत किया. बैठक के बारे में जानकारी दी. प्रधानाध्यापक ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना है, ताकि वे बच्चे की शैक्षणिक और व्यक्तिगत प्रगति पर चर्चा कर सकें. यह बैठक बच्चों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक साथ काम करने का अवसर प्रदान करती है. माता-पिता को घर पर बच्चों के व्यवहार को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए जा सकते हैं. यह सुनिश्चित करता है कि बच्चे को स्कूल और घर दोनों जगह समर्थन मिले. बैठक में शिक्षक और माता-पिता बच्चे के लिए शैक्षणिक और व्यक्तिगत लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं तथा उस लक्ष्य को पाने के लिए बच्चों को प्रेरित कर सकते हैं. बताया कि अक्सर अभिभावक एवं शिक्षक बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को लेकर चिंतित रहते हैं. पीटीएम की बैठक में माता-पिता के साथ-साथ शिक्षक अपनी चिंताओं और बच्चे से संबंधित समस्याओं को एक-दूसरे के साथ साझा कर सटीक समाधान निकालने में सक्षम हो पाते हैं. अभिभावकों को भी उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी. इसके बाद बैठक में 6 से 14 आयु वर्ग के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन एवं ठहराव, एक पेड़ मां के नाम लगाना, शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति, रेल प्रोजेक्ट, प्रयास कार्यक्रम, नशामुक्ति एवं पोक्सो एक्ट, बाल मजदूरी, बाल विवाह, सभी बच्चों का आधार, बैंक खाता, वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर पर चर्चा, विद्यालय विकास अनुदान पर चर्चा, हाउस निर्माण कार्यों की समीक्षा तथा विद्यालय परिसर एवं आस-पास साफ-सफाई पर चर्चा की गयी. मौके पर मनजुड़ा मिर्धा, श्यामल मंडल, मौसमी माजी, गुलाब राय, मनोज मिर्धा, काजल माजी, सागर मंडल, बरुणा माजी, संध्या रानी माजी, मनजुड़ा मंडल, अक्षय मंडल, टुम्पा माजी, बंदना मंडल, ममता मिर्धा सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version