शिक्षकों ने अपनी सेवा का 25 वर्ष पूरे होने पर मनाया उत्सव

जामताड़ा. शहर के दुलाडीह स्थित नगर भवन में बुधवार को जामताड़ा के शिक्षकों ने अपनी सेवा का 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली के रूप में मनाया.

By UMESH KUMAR | June 18, 2025 9:19 PM
feature

संवाददाता, जामताड़ा. शहर के दुलाडीह स्थित नगर भवन में बुधवार को जामताड़ा के शिक्षकों ने अपनी सेवा का 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली के रूप में मनाया. इस कार्यक्रम में बीपीएससी से वर्ष 1999-2000 में नियुक्त 39 शिक्षकों ने सपरिवार उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया. शिक्षकों को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. बच्चों और महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सेवा के 25 साल, बेमिसाल थीम पर आधारित इस उत्सव में एक से बढ़कर लजीज व्यंजन परोसा गया. उत्सव में शिक्षकों ने अपनी उपलब्धियों को याद किया. शिक्षक हरि प्रसाद राम, देवराज सिंह, वाल्मीकि कुमार, प्रीति कुमार रविकर, राजेश कुमार सिन्हा और रणजीत कुमार ने बताया कि हमलोगों ने बीपीएससी की ओर से अविभाजित बिहार वर्ष 1999-2000 में दुमका जिले में शिक्षक के पद पर योगदान किया. पुनः वर्ष 2001 में जिला विभाजन के पश्चात जामताड़ा जिला के शिक्षकों ने अपनी 25 वर्षों की सेवा पूर्ण करने के लिए इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है. मौके पर शिक्षक राजीव रंजन, मनोज कुमार राम, रौशन कुमार, विपिन कुमार, सुनील कुमार, रंजन कुमार, मोहम्मद इस्लाम, राजेश कुमार सिन्हा, द्वारिका राम, नवीन कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार, संजय कुमार मंडल, अनन्त कुमार, नागेश्वर पंडित, सैय्यद इमाम, सरोज प्रसाद खरवार, संजीव कुमार दत्त, हरिप्रसाद राम, रविकांत शर्मा, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार, अमरनाथ दास, जयंत कुमार, महेन्द्र प्रसाद चौधरी, अक्षय कुमार, रामप्रकाश राम, वर्मा कुमार, मुकेश कुमार मुकुन्द, संजय कुमार साह, विभाकर कुमार सिंह, संजय कुमार बर्णवाल, बिकास कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, वाल्मीकि कुमार, देवराज सिंह, रणजीत कुमार, प्रीति कुमार रविकर और विद्या सागर आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version