फतेहपुर. विभिन्न आइसीटी लैब संचालित स्कूलों के शिक्षकों को पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें मुख्य रूप से कंप्यूटर के बेसिक विषयों की जानकारी प्रशिक्षु शिक्षकों को दी गयी. प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे शिक्षकों को कंप्यूटर के बेसिक विषयों जिसमें एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, पावर प्वाइंट, ई-मेल, जे गुरुजी एप आदि के बारे में जानकारी दी गयी. इस दौरान सभी शिक्षकों को इससे संबंधित अभ्यास भी कराया गया. प्रशिक्षण में उमवि तम्बाजोड़, तोड़ो, डुमरिया, आसनबेरिया, महिषाखुरा, ताराबाद, खिजुरिया, गुहियाजोरी, हरिराखा आदि के शिक्षक शामिल हुए. बुधवार को फतेहपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताम्बाजोड़ में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रमोद कुमार यादव और सूरज कुमार राव प्रशिक्षक के रूप में मौजूद थे. मौके पर शिक्षकों को स्मार्ट क्लास के संबंध में भी जानकारी दी. मौके पर जिला समन्वयक आशीष कुमार पंडित, संजीत हांसदा, भास्कर सिंह, कयूम अंसारी, भरत चौधरी, विमलेंदु महतो, मीरा मुर्मू, केशव चंद्र यादव आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें