शिक्षक संघ ने 8 सूत्री मांग-पत्र शिक्षा सचिव को सौंपा

नारायणपुर. प्रखंड के शिक्षक संघ ने बुधवार को ध्यान आकर्षण रैली निकाली. रैली के बाद शिक्षकों ने राज्य शिक्षा सचिव के नाम बीडीओ कार्यालय में मांग-पत्र सौंपा.

By JIYARAM MURMU | April 23, 2025 7:36 PM
feature

नारायणपुर. प्रखंड के शिक्षक संघ ने बुधवार को ध्यान आकर्षण रैली निकाली. रैली के बाद शिक्षकों ने राज्य शिक्षा सचिव के नाम बीडीओ कार्यालय में मांग-पत्र सौंपा. शिक्षकों ने मांग पत्र में कहा कि अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ दिया जाए. राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र विस्तारित करते हुए 62 वर्ष की जाए. केंद्रीय कर्मियों की भांति भी राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ दिया जाए. राज्य कर्मियों के एनपीएस में जमा राशि वापस लाने के लिए कदम उठाया जाए. समस्त राज्य कर्मियों को राज्य प्रशासनिक सीमित सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाए. जन सेवक संवर्ग, अवर वन सेवा संवर्ग के नियमवालियों में हुए गैर लाभकारी संशोधन को वापस लिया जाए. बड़े शहरों की भांति छोटे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापित राज्य कर्मियों को परिवहन भत्ता का लाभ दिया जाए. 300 दिनों से अधिक अवकाश उपार्जित होने वाले अवकाश की स्वीकृति प्राप्त की जाए. सभी वर्गों के लिपिकों के लिए एक समान सेवा नियमावली लागू की जाए. योग्यताधारी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में नियमित पदोन्नति दी जाए. संविदा और आउटसोर्सिंग बहाली की परिपाटी को खत्म किया जाए. मौके पर महेंद्र सिंह मुंडा, मोहम्मद मुस्तकीम, अशोक सिंह चौधरी, शंकर दयाल पांडे, दिलीप कुमार नायक, अजय मुर्मू आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version