फतेहपुर में डिग्री कॉलेज का सपना साकार, नामांकन प्रक्रिया शुरू

नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

By MANOJ KUMAR | June 1, 2025 12:02 AM
an image

फ़तेहपुर. फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने प्रखंड क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. डिग्री कॉलेज नाला, फतेहपुर में सत्र 2025-29 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक (यूजी) सेमेस्टर-1 में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि छात्र महाविद्यालय की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और उनकी उपस्थिति का सत्यापन हो सके. शिक्षकों की नियुक्ति की बात करें तो वर्तमान में विज्ञान संकाय के लिए दो, कला संकाय के लिए आठ तथा वाणिज्य संकाय के लिए दो शिक्षक नियुक्त किए गए हैं. इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त होगा. स्थानीय लोगों, खासकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इस पहल को लेकर खुशी की लहर है. वर्षों से फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में एक पूर्ण डिग्री कॉलेज की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होती दिख रही है. इस महाविद्यालय के शुरू होने से न केवल शैक्षणिक अवसर बढ़ेंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर शिक्षा का स्तर भी ऊंचा उठेगा. अब यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा की ओर बढ़ने का एक मजबूत और सुलभ मंच प्राप्त हो गया है. यह कदम निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version