बिंदापाथर. थाना क्षेत्र के डाड़पूजा में चार वर्षीय बच्ची का शव गांव के समीप स्थित कुएं से बरामद हुआ है. शव की पहचान अजित हेंब्रम के चार वर्षीय बच्ची सोमिका के रूप में हुई है. सोमिका शुक्रवार करीब दस बजे दिन से लापता थी. स्वजनों की ओर से दिनभर काफी खोजबीन की गयी, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका. घटना की सूचना बिंदापाथर पुलिस को दी गयी थी. पुलिस भी मौके पर पहुंची व खोजबीन करने लगी. इसी क्रम में शुक्रवार देर रात गांव के समीप स्थित ईंट भट्टे के समीप सिंचाई कूप में बच्ची की शव को तैरता देखा गया. आनन-फानन में उसे कुएं से बाहर निकाला गया, उसकी की मौत हो गयी थी. बच्ची के सिर पर चोट के निशान था. बच्ची के पिता अजित हेंब्रम ने थाने में आवेदन देकर बच्ची की हत्या कर कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आवेदन के आधार पर हत्या व साक्ष्य छुपाने के आरोप में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि बच्ची की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें