बिंदापाथर. महुलबोना गांव के समीप जंगल में पलाश के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुए एक युवक का शव मिला है, जिसे बिंदापाथर पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के बागजोरिया गांव के 30 वर्षीय जयदेव किस्कू के रूप में हुई है. जयदेव महुलबोना गांव का दामाद था. वह वर्तमान समय में महुलबोना गांव में ही रहता था. वह मानसिक रूप से बीमार था. मृतक की पत्नी बसंती टुडू ने बताया कि उनके पति का इलाज कुल्टी में मनोरोग चिकित्सक के पास हो रहा था. मंगलवार की सुबह जयदेव घर से निकले थे, इसके बाद वह वापस नहीं आये. स्वजनों ने काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल सका. बुधवार की सुबह उनका शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. पुलिस ने पत्नी के आवेदनपर थाने में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें