घर के बाहर से स्कॉर्पियो उड़ा ले गये बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद

जामताड़ा. सदर थाना क्षेत्र उदलबनी में बीती रात घर के बाहर खड़ी एक स्कॉर्पियो की चोरी हो गयी.

By UMESH KUMAR | June 18, 2025 8:13 PM
feature

संवाददाता, जामताड़ा. सदर थाना क्षेत्र उदलबनी में बीती रात घर के बाहर खड़ी एक स्कॉर्पियो की चोरी हो गयी. बदमाशों ने घर के सामने खड़ी एक स्कॉर्पियो शातिराना अंदाज में ले उड़े. वाहन मालिक नेपाल मंडल ने बताया कि उन्होंने अपनी सफेद स्कॉर्पियो ( JH21Q 5975) घर के सामने खड़ी की थी. रात को सोने चले गए थे. घटना मंगलवार की रात जामताड़ा थाना क्षेत्र के उदलबनी गांव में हुई है. बुधवार सुबह जब नेपाल मंडल सो कर उठे तो देखा कि वाहन गायब है. उन्होंने तुरंत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच की, जिसमें करीब रात 1 बजे एक चार पहिया वाहन से आए चार नकाबपोश चोर स्कॉर्पियो के गेट का ताला तोड़ते दिखा. यहां तक बदमाशों ने वाहन को स्टार्ट करने के बाद सबसे पहले उसमें लगा जीपीएस सिस्टम निकालकर फेंक दिया और फिर वाहन लेकर फरार हो गया. वाहन मालिक ने इसकी शिकायत जामताड़ा थाने में दर्ज कराई है. वाहन मालिक ने बताया कि बदमाशों के चेहरे गमछे से ढंके होने के कारण उनकी पहचान संभव नहीं हो सका है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट है कि वह दुमका की ओर वाहन लेकर भागा है. बताया जाता है कि उक्त वाहन हाल ही में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कल्याण विभाग से लिया था. क्या कहते हैं थाना प्रभारी – स्कॉर्पियो चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज की ली गयी है. मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा. – संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी, जामताड़ा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version