एक वर्ष पहले बनी सड़क अब बन गयी है खाई

नारायणपुर. एक वर्ष पहले ही ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाखों की लागत से नारायणपुर प्रखंड के रघुनाथपुर से पहाड़पुर तक सड़क सुदृढ़ीकरण करवाया गया था.

By JIYARAM MURMU | August 2, 2025 8:08 PM
an image

मामला रघुनाथपुर से पहाड़पुर तक सड़क सुदृढ़ीकरण का प्रतिनिध, नारायणपुर. एक वर्ष पहले ही ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाखों की लागत से नारायणपुर प्रखंड के रघुनाथपुर से पहाड़पुर तक सड़क सुदृढ़ीकरण करवाया गया था. अब ग्रामीण वकील सोरेन के घर से ठीक आगे सड़क पर एक गहरी खाई बन गयी है. सड़क निर्माण के एक वर्ष बाद खाई बनना कोई नयी बात नहीं, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की निगरानी में बनी सड़क में जिस जगह कलवर्ट निर्माण की आवश्यकता थी क्यों नहीं बनी? बारिश का पानी निकालने के लिए सड़क के नीचे एक सुरंग छोड़ दिया गया है. इसकी शिकायत जब ग्रामीणों ने की तो विभाग का नींद खुला और उसे जगह पर कलवर्ट निर्माण की आवश्यकता अब महसूस हो रहा है. विभाग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि बरसात के बाद उक्त स्थान पर कलवर्ट बना दिया जाएगा, लेकिन सड़क पर जिस कदर खाई बनी हुई है, कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? ग्रामीणों ने विभाग से मांग की कि वैकल्पिक तौर पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोई उपाय किया जाय. – क्या कहते हैं जेइ – वहां कलवर्ट की आवश्यकता थी, लेकिन निर्माण के समय कुछ कारणों से नहीं हो पाया. विभाग से स्वीकृति ली गयी है. बरसात के बाद उक्त स्थान पर कलवर्ट बन जायेगा. – अंकित कुमार, जेइ, ग्रामीण कार्य विभाग

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version