मिहिजाम. नगर विकास विभाग की ओर से मिहिजाम के विभिन्न के इलाके को रोशनी से सराबोर करने की योजना है. इसके तहत मार्गों पर सोलर लाइट लगायी जायेगी. इसके अलावा सड़क किनारे पेवर ब्लाॅक लगाया जायेगा, ताकि राहगीरों को आवागमन में सुविधा मिले. रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मिहिजाम नगर के अमोई में स्कूल के निकट दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि 4 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से सोलर लाइट व पेवर ब्लाॅक से गलियों को संवारा जायेगा. जामताड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. मिहिजाम नगर परिषद अंतर्गत अमोई आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां के आदिवासी भी शहरों की तरह रोशनी का आनंद लेंगे. विकास कार्य में सभी दलों का सहयोग मिलना चाहिए. राज्य सरकार की ओर से जामताड़ा क्षेत्र के विकास के लिए विशेष फोकस किया गया है. विकास के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में विकास कार्य जारी है. लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी कार्य हो रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को लेकर कुछ लोगों द्वारा राजनीति की जा रही है, यह उचित नहीं है. मंत्री ने कहा कि राज्य में चिकित्सकों की कमी है. 250 चिकित्सकों की बहाली कर इस कमी को पूरा करने व स्वास्थ्य क्षेत्र में अधिक सुविधाएं बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. पूरे राज्य में 1200 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना होगी. कहा कि रिम्स-टू आवागमन की सुविधा को देखते हुए इसके स्थल का चयन किया गया है. इसके निर्माण से स्थानीय आदिवासी जनता का भी विकास होगा. मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी राजीव गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष कमल गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष शांति देवी, पूर्व वार्ड पार्षद विष्णु देव मुर्मू, झामुमो जिला उपाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव, सुबोध ओझा, दानिश रहमान आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें