लगातार हो रही बारिश से नदी में बढ़ा जलस्तर, पोखर में भरा पानी

नाला. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी, जोरिया, डोभा, पोखर में लबालब पानी भर गया है.

By JIYARAM MURMU | July 11, 2025 8:32 PM
an image

प्रतिनिधि, नाला. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी, जोरिया, डोभा, पोखर में लबालब पानी भर गया है. समय से पूर्व अपेक्षाकृत अधिक बारिश देखकर खेती कार्य के लिए किसानों में खुशी भी व्याप्त है. देर से बीज डालने के कारण अबतक बिचड़ा तैयार नहीं हुआ है. रोपाई में विलंब हो रहा है. कुछ किसानों ने रोपाई शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक धान का बीज डालने में देरी करने वाले किसानों की चिंता बढ़ गयी है. दरअसल, लगातार हो रही बारिश के कारण खेत में धान का बीज डालने के लिए किसानों को उपयुक्त समय नहीं मिल रहा है. मिट्टी में अधिक नमी और खेत की मिट्टी काफी गिला होने से धान का बीज डालने में कठिनाइयां हो रही है. इस संबंध में भजहरी मंडल, दुलाल पाल, सुनीति मंडल आदि किसान ने बताया कि चालू मौसम में कभी लगातार तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश में अगर धान के बीज खेतों में डाले जाते हैं तो बीज अंकुरित होने की संभावना काफी कम हो जाती है. इतना ही नहीं गरीब किसानों की पूंजी और श्रम भी बर्बाद हो सकता है. नाला विधानसभा क्षेत्र में कतिपय मध्यम वर्गीय किसान परिवार को छोड़कर अधिकांश साधारण और गरीब किसान परिवार हैं. उनके लिए धान बीज, खाद खरीदने तथा मजदूर को भुगतान करने के लिए उनके पास पर्याप्त राशि का भी अभाव होता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version