नारायणपुर. थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणीडीह में बदमाशों ने रसोई घर का इंटरलॉक तोड़कर किचन में रखे गैस सिलेंडर, चूल्हा, कड़ाही, डब्बू, बाल्टी, डेग, चावल बनाने वाला टब तथा चावल का बोरा आदि सामानों की चोरी कर ली है. इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलदेव यादव, एसएमसी अध्यक्ष पिंटू कुमार, संयोजिका उर्मिला देवी ने दी. बताया कि इस घटना के संबंध में वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित थाना को लिखित सूचना दी है और पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. बताया कि विगत चार वर्ष पूर्व विद्यालय में हुई थी. जिसमें पंखा, कुर्सी, दीवाल घड़ी, थाली आदि सामानों की चोरी हुई थी. पुलिस को सूचित किया गया था पर चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं हुआ और पुनः 19 जून की रात को चोरी कर ली गयी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि 18 जून को विद्यालय बंद करके हमलोग अपने-अपने घर चले गए. जब पुनः गुरुवार को विद्यालय पहुंचे तो देखा रसोईघर का ताला और इंटरलॉक टूटा हुआ है. जांच पड़ताल की गयी तो देखा कि रसोईघर का सारा सामान चोरी कर लिया गया है. संबंधित थाना एवं बीइइओ को इसकी लिखित सूचना दे दी गयी है और आवश्यक कार्रवाई की मांग भी की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें