नारायणपुर. चौंकिए नहीं, बल्कि अफसोस कीजिए कि यह कोई स्विमिंग पूल नहीं, बल्कि नारायणपुर स्थित मध्य विद्यालय का प्रांगण है. हाल की बारिश के कारण स्कूल परिसर में पानी भर गया है, जिससे विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ाई छोड़ बच्चे पानी में खेलते नजर आ रहे हैं, जिससे किसी भी वक्त दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. सबसे चिंता की बात यह है कि इस गंभीर समस्या पर अब तक किसी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ी थी. सरकार भले ही विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षा की गारंटी देती हो, लेकिन नारायणपुर के इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के मन में अब शंका उत्पन्न हो गयी है. बच्चे कीचड़ से बचते-बचाते, फिसलते हुए स्कूल में प्रवेश कर रहे हैं, जो उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है. जहां एक ओर विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं 400 छात्रों वाले इस विद्यालय की उपेक्षा चिंताजनक है. लोगों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका क्या है, जब उन्हें बच्चों की सुरक्षा की कोई चिंता ही नहीं? हालांकि, जब यह मुद्दा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, तब प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने पहल की. स्कूल परिसर से पानी निकालने के लिए पाइप का उपयोग किया गया और जेसीबी व ट्रैक्टर की सहायता से मिट्टी भराई करायी गयी. बीडीओ ने बताया कि समस्या का फिलहाल समाधान कर दिया गया है और स्थायी समाधान के लिए जल निकासी हेतु नाली निर्माण की योजना तैयार कर ली गयी है, जिस पर जल्द कार्य शुरू होगा.
संबंधित खबर
और खबरें