दिल्ली जलबोर्ड के कस्टमर को मैसेज भेजकर ठगी करने वाला तीन साइबर ठग गिरफ्तार

जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान तीन साइबर आराेपियों को गिरफ्तार किया है.

By UMESH KUMAR | May 14, 2025 8:25 PM
an image

सफलता. जामताड़ा पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में चलाया छापेमारी अभियान कोरीडीह टू के फुरकान अंसारी, मट्टांड के रमेश मंडल व झिलुवा गांव के प्रेम मंडल पकड़ाया संवाददाता, जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान तीन साइबर आराेपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डीएसपी चंद्रशेखर ने प्रेस कांफ्रेंस की. बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर-सह-साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एसआई वैभव सिह, एएसआइ स्टेनली हेंब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थानांतर्गत ग्राम रानीटॉड स्थित बगीचा एवं तालाब के पास साइबर अपराध करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें करमाटांड थाना क्षेत्र के मट्टांड गांव के रमेश मंडल, नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोरीडीह-2 गांव के फुरकान असारी व झिलुवा गांव के प्रेम कुमार मंडल शामिल हैं. इन सभी के पास से 10 मोबाइल, 12 सिम, 01 एटीएम कार्ड, 01 बाइक भी जब्त की गयी है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताडा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 37/2025, धारा 111(2,(b) / 111 (3) /317 (2) / 317 (4) / 317 (5) / 318 (4) / 319{2}/336(3)/338/340(2)/3(5) बी. एन. एस. 2023 & 66(B)(C)(D) आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दिल्ली जल बोर्ड के कस्टमर को उनके वाट्सएप मोबाइल नंबर पर मीटर अपडेट करने का मैसेज भेजते हैं. कस्टमर का काॅल आने पर उनको अपडेट करने के लिए दिल्ली जलबोर्ड का एपीके फाइल भेज कर इंस्टॉल कराकर अपना आधार, मोबाइल नंबर डिटेल डालवाकर उनका मोबाइल का स्क्रीन हैंक कर ई-वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी करता था. साथ ही लोगों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एपीके फाइल भेजकर भी केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ई-वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी करता था. बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त रमेश मंडल पूर्व में साइबर मामले में जेल गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्त ओडिशा, दिल्ली, महाराष्ट्र के लोगों को ठगी के शिकार बनाते थे. मौके पर थाना प्रभारी मनोज महतो, इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी, इंस्पेक्टर डीके वर्मा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version