क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार

जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By UMESH KUMAR | May 24, 2025 8:56 PM
feature

– नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ के समीप पुलिस ने की छापेमारी संवाददाता, जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर चन्द्रमणि भारती ने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ मोड़ के समीप जंगल में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें नारायणपुर थाना क्षेत्र के बोरवा गांव के आरिफ अंसारी व लोकनियां गांव के प्रहलाद दास एवं अजय दास शामिल है. इन सभी के पास से 11 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, 02 एटीएम कार्ड, 03 बाइकें जब्त की गयी. इसमें दो महंगी बाइक है. इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 42/2025 में धारा 111(2)(b)/ 111(3)/ 111(4)/ 317(2)/ 317(5)/ 318(4)/ 319(2)/ 336(3)/ 338/340(2) /3(5) बीएनएस 2023 व 66(बी)(सी)(डी) आइटी एक्ट व टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 के दर्ज किया गया है. सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग एक्सिस बैंक का क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर लोगों को झांसा में लेकर ठगी करता था, उनके मोबाइल में एपीके फाइल भेजकर उससे डाउनलोड करवाकर उनके बैंक की सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे. बताया कि ये सभी पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की आदि मौजूद थे. इंस्पेक्टर चंद्र मणि भारती, एसआई वैभव सिंह, एसआई विनोद सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी छापेमारी दल में शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version