ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कुंडहित में निकली तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा कुंडहित बस स्टैंड से पुराना बैंक मोड़ तक निकाली गयी. यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना की वीरता, बलिदान और पराक्रम के प्रति संपूर्ण समाज की ओर से आभार व्यक्त करना था.

By JIYARAM MURMU | May 18, 2025 8:57 PM
feature

कुंडहित. कुंडहित में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बिथिका झा के नेतृत्व में महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली. इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल मुख्य रूप से उपस्थित थे. तिरंगा यात्रा कुंडहित बस स्टैंड से पुराना बैंक मोड़ तक निकाली गयी. यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना की वीरता, बलिदान और पराक्रम के प्रति संपूर्ण समाज की ओर से आभार व्यक्त करना था. तिरंगा यात्रा के दौरान हर हाथ में तिरंगा लहराते हुए लोग भारत माता का जयकारा लगा रहे थे. इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सिद्ध कर दिया है कि भारत की सुरक्षा अटूट है. आज हर भारतवासी को ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है. उन्होंने कहा कि जो हमें छेड़गा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं. प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बिथिका झा ने कहा कि पहलगाम हमले में नारी शक्ति की मांग का सिंदूर उजाड़ा था. जिसका बदला हमारी महिला शक्ति ने पाकिस्तान में घुसकर ले लिया है. कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जो ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके फलस्वरूप आज पाकिस्तान मातम मना रहा है. कहा कि भारतीय नारी दुर्गा का रूप है. मौके पर प्रदीप पाइटेंडी, प्रणव नायक, बाबन नायक, मुक्तिपद चौपदार, गीता लौह, चंदना लोहार, मलबी पहाड़िया, जोब नायक, शिउली दत्ता, नमिता बागती, रिंकू रावत, बुलु बागती, मिठू लोहार, रीता रविदास, रूपा रविदास, मंगला रविदास, आरती मिर्जा, शांति मिर्धा, सुकुमार नंदी, भारत चंद्र मंडल, पल्टु मान्ना सहित अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version