प्रतिनिधि, जामताड़ा – मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जेएसएलपीएस के जेंडर सीआरपी व सेतु दीदियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का संचालन पीरामल फाउंडेशन के लीड अभिषेक कात्यायन ने किया. उन्होंने प्रतिभागियों को फाइलेरिया बीमारी, उसके लक्षण, बचाव एवं आइडीए दवा सेवन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने मोबिलाइजेशन गतिविधियों पर विशेष जोर देते हुए बताया कि कैसे जेंडर सीआरपी और सेतु दीदियां समुदाय में जाकर लोगों को जागरूक कर सकती हैं. दवा सेवन से इंकार करने वाले व्यक्तियों को प्रेरित कर सकारात्मक बदलाव ला सकती है. जिला प्रबंधक उत्तम ने उपस्थित प्रतिभागियों को फाइलेरिया उन्मूलन में अपनी भूमिका को गंभीरता से निभाने कही. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र मुंशी व वीबीडीसी के जिला प्रभारी रत्नेश कुमार शर्मा ने फील्ड में कार्य करने के दौरान आने वाली चुनौतियों, निगरानी और एडीआर प्रबंधन पर उपयोगी सुझाव साझा किया. प्रशिक्षण में अपील की गयी कि सभी प्रतिभागी बूथ डे पर स्वयं एवं अपने परिवार के साथ दवा सेवन करें. आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें, ताकि फाइलेरिया का समूल उन्मूलन सुनिश्चित किया जा सके. प्रशिक्षण में कुल 47 प्रतिभागी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें