श्रावणी मेले के दौरान ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव

जामताड़ा. रेलवे ने 15 जुलाई से 10 अगस्त तक श्रावणी मेले के दौरान ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव का निर्णय लिया है.

By MANOJ KUMAR | July 15, 2025 11:51 PM
an image

जामताड़ा. रेलवे ने 15 जुलाई से 10 अगस्त तक श्रावणी मेले के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के फतुहा, अथमल गोला और करौता स्टेशनों पर कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसमें 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस क्रमशः 15:42 बजे और 08:53 बजे फतुहा स्टेशन पहुंचेंगी. उक्त दोनों ट्रेनें फतुहा स्टेशन पर 02 मिनट के लिए रुकेंगी. 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस क्रमशः 15:04 बजे और 09:32 बजे अथमल गोला स्टेशन पर पहुंचेंगी. उक्त दोनों ट्रेनें अथमल गोला स्टेशन पर मिनट 02 के लिए रुकेंगी. 18183 टाटानगर-आरा-बक्सर एक्सप्रेस और 18184 बक्सर-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस क्रमशः 17:14 बजे और 07:09 बजे अथमल गोला स्टेशन पर पहुंचेंगी. उक्त दोनों ट्रेनें अथमल गोला स्टेशन पर 02 मिनट के लिए रुकेंगी. 18183 टाटानगर-आरा-बक्सर एक्सप्रेस और 18184 बक्सर-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस क्रमशः 17:38 बजे और 06:55 बजे करौटा स्टेशन पर पहुंचेंगी. उक्त दोनों ट्रेनें करौटा स्टेशन पर 02 मिनट के लिए रुकेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version