संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने फतेहपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर दो साइबर आरोपी काे गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में एसआई हीरालाल महतो, एएसआई स्टेनली हेम्ब्रम एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए फतेहपुर थाना क्षेत्र के मुरीडीह स्थित आयुष्मान अरोग्य मंदिर के बगल में छापेमारी की गयी. इस दौरान महुआ पेड़ के पास साइबर अपराध करते दो आरोपियों को पकड़ा गया. इनमें फतेहपुर थाना क्षेत्र के बनगड़ी निवासी (वर्तमान पता -निमडंगाल थाना फतेहपुर) मजीद अंसारी व फिरोज अंसारी शामिल हैं. इन दोनों के पास से 1 लाख 2 हजार रुपये नगद, 08 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 02 एटीएम, 1 चेकबुक व 1 पैन कार्ड जब्त किया गया. इस संबंध में इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 48/2025 दर्ज कर जेल भेजा गया. बताया कि ये सभी पीएम किसान के खाताधारकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर पीएम किसान का फर्जी एपीके फाइल लोगों के व्हाट्सएप में भेजकर पीएम किसान का किस्त दिलाने के नाम पर ई- वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी करते थे. बताया कि ये सभी उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. मौके पर डीएसपी चंद्र शेखर, साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर डीके वर्मा, इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, जयंत तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें