एसटी आवासीय उवि दुलाडीह के दो रसोइया हटाये गये

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने शनिवार को राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय दुलाडीह का निरीक्षण किया.

By MANOJ KUMAR | June 29, 2025 12:04 AM
an image

प्रतिनिधि, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने शनिवार को राजकीय अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय दुलाडीह का निरीक्षण किया. इस दौरान छात्रों की परेशानियों, विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के अभाव, शिक्षकों की कमी, भोजन तय मेन्यू के अनुसार नहीं मिलना, विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर में कमी, विद्यालय प्रबंधन में लापरवाही, शिक्षकों द्वारा अकारण प्रताड़ित करना, लेट फाइन के नाम पर अवैध वसूली आदि बिंदुओं पर छात्रों की ओर से प्राप्त शिकायतों पर जांच की. इस क्रम में डीसी ने पूरे विद्यालय परिसर, छात्रावास, क्लास रूम, किचेन आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्रों से उनकी कठिनाइयों को पूछा, उनकी समस्याओं को सुना एवं जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने विद्यालय के दो रसोइया पवन दास एवं ललन मिर्धा को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालय में पेयजल एवं बिजली की समस्या दूर करने का निर्देश ईई पीएचइडी व विद्युत प्रमंडल को दिया. डीसी ने कहा कि कुछ दिन पहले आवासीय विद्यालय के बच्चे समाहरणालय परिसर पहुंचे थे. अपनी समस्याओं को डीडीसी के समक्ष रखा था. उसी के जांच के लिए आज हमने विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी दिख रही है, जिसे हमलोग एक सप्ताह के अंदर इसे ठीक करने का प्रयास करेंगे. वहीं शिक्षकों की कमी है जिसका समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा. कहा डीडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गयी है, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं कल्याण विभाग के अधिकारी रहेंगे. वे विगत 3 साल के कामकाज का समेकित प्रतिवेदन देंगे. उसके आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version