Home झारखण्ड जामताड़ा कैशबैक का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार

कैशबैक का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार

0
कैशबैक का झांसा देकर ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार

नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां गांव में पुलिस ने की छापेमारी

संवाददाता, जामताड़ा.

जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां गांव से दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी चंद्र शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, एसआइ हीरालाल महतो व अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां संथाल टोला में तालाब के पास छापेमारी की गयी. इस दौरान साइबर अपराध करते दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें नारायणपुर के मुचियाडीह निवासी अकबर अंसारी व सराफत अंसारी शामिल है. इन दोनों के पास से 04 मोबाइल व 7 सिम जब्त किया गया है. इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 28-2025 दर्ज कर जेल भेज दिया गया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मैजिकपिन ऐप से फोन-पे में दो हजार रुपये का कैश बैक का मैसेज भेजते हैं तथा ग्राहक को एसेप्ट करने के लिए बोलते हैं, जैसे ही ग्राहक मैसेज एसेप्ट करते हैं तो इस लोगों का मैजिकपिन में पैसा आ जाता है. उक्त पैसे से गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं, फिर गिफ्ट कमीशन पर बेच देते हैं. बताया कि ये सभी बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर डीके वर्मा, इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version