Home झारखण्ड पलामू बाबा साहब की प्रतिमा लगाने को लेकर स्थल बदलने की मांग

बाबा साहब की प्रतिमा लगाने को लेकर स्थल बदलने की मांग

0
बाबा साहब की प्रतिमा लगाने को लेकर स्थल बदलने की मांग

हरिहरगंज. शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र के सतगांवा बांधपर मोहल्ला में बैठक हुई. इसमें शामिल लोगों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्तावित स्थल को लेकर विचार विमर्श किया. लोगाें ने बाबा साहब की प्रतिमा लगाने के लिए स्थल बदलने की मांग की है. इसे लेकर लोगों ने पलामू डीसी, छतरपुर एसडीओ, एसडीपीओ, हरिहरगंज सीओ व बीडीओ को आवेदन दिया है. इसके माध्यम से पदाधिकारियों को सारी स्थिति से अवगत कराया गया. बताया गया कि बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जो भूमि चिह्नित किया गया है, वह उपयुक्त नहीं है. क्योंकि वहां पूर्व से ही सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है. लोगों ने बताया कि प्रशासन ने वर्षों पूर्व बने भगवान शिव के चबूतरा को जमीन का अतिक्रमण बता कर हटा दिया था. पुनः इस स्थान पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करना उचित नहीं है. लोगों ने कहा कि वे लोग प्रतिमा लगाने का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन उचित जगह पर ही प्रतिमा स्थापित करना श्रेयस्कर होगा. लोगों ने अन्य जगह पर प्रतिमा लगाने की मांग की है. मांग करनेवालों में मनीष कुमार सिंह, श्रीराम सिंह, सूरज यादव, विकास यादव, महेश कुमार उर्फ पिंटू, श्याम सुंदर प्रसाद, सिकंदर सिंह, अंकित सिंह, रौशन सिंह, राजेंद्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, विजय सिंह, विनय सिंह, सुदय कुमार, धनजीत कुमार सिंह सहित कई लोगों का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version