दो कर्मियों को मिला “मैन ऑफ द मंथ ” का पुरस्कार

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में जुलाई 2025 के लिए "मैन ऑफ द मंथ " पुरस्कार दो कर्मियों को दिया गया है.

By JIYARAM MURMU | August 5, 2025 7:31 PM
an image

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में जुलाई 2025 के लिए “मैन ऑफ द मंथ ” पुरस्कार निरंजन सिकदर (सीनियर टेक्निशियन, ट्रांसफॉर्मर सेक्शन, इलेक्ट्रिकल विभाग) और राजू कोइरी (टेक्नीशियन-II, मैकेनिकल विभाग) को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन, समर्पण और योगदान के लिए प्रदान किया गया. यह सम्मान चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार ने प्रदान किया. उन्होंने दोनों कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. निरंजन सिकदर जो एसएसई/टीएफपी (1903) अंतर्गत कार्यरत हैं. ट्रांसफॉर्मर से संबंधित सभी कार्यों में निपुण हैं. वे बीडीवी परीक्षण, धातु पाइप फिटिंग तथा तेल एवं कूलेंट लीकेज की समस्याओं के समाधान में विशेष दक्षता रखते हैं. इसके अतिरिक्त वे कार्यालय प्रबंधन में भी कुशल हैं. राजू कोइरी ने डब्ल्यूएपी-5 लोको के एयरोडायनामिक कैब एंड में पैंटोग्राफ बेस के संशोधन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह कार्य लोको के कन्वर्जन प्रक्रिया के दौरान किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version