सार्वजनिक चापानल में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन सगी बहनें घायल

मिहिजाम शहर के कुर्मीपाड़ा स्थित गगरी खटाल मोहल्ले की है घटना

By JIYARAM MURMU | June 17, 2025 9:09 PM
feature

मिहिजाम. नगर के कुर्मीपाड़ा स्थित गगरी खटाल मोहल्ले में सार्वजनिक चापानल में पानी भरने के लेकर दो पक्षों में हिंसक मारपीट की घटना हुई. घटना में एक पक्ष की तीन सगी बहनें घायल हो गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मिहिजाम थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. इस संबंध में बताया कि प्रथम पक्ष सुमन कुमारी ने आरोप लगाया है कि नेहा, मनीषा, नंदिनी, संजय यादव और रिंकू देवी ने उन्हें पानी भरने से मना किया. इस पर विवाद होने लगा. सुमन का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष की रूना देवी ने संजय यादव, क्रांति देवी, अजित कुमार, आकाश यादव, रजनी कुमारी और सुमन कुमारी पर घर में जबरन प्रवेश कर मारपीट करने और सोने की चेन छीनने सहित छेड़खानी का आरोप लगाया है. मारपीट की इस घटना में नंदिनी के सिर पर चोट आयी है. नंदिनी को इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मनीषा की आंख के नीचे चोट आयी है. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version