प्रतिनिधि, नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता गांव में घर निर्माण को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में इम्तियाज अंसारी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल इम्तियाज अंसारी ने इस मामले में फबीदा खातून के पक्ष के लोगों पर रॉड से हमला कर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है. गंभीर रूप से घायल इम्तियाज को इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. इस घटना को लेकर इम्तियाज अंसारी ने नारायणपुर थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बताया गया कि फबीदा खातून इम्तियाज के छोटे भाई की पत्नी है. वहीं, फबीदा खातून ने भी इम्तियाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें