नाला. नाला-दुमका मुख्य सड़क के पिटवासोल व सियारकेटिया मोड़ के समीप अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, अशोक पासवान (56) जो बिहार के रहने वाले हैं वह नाला की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में उनकी बाइक का असंतुलन बिगड़ गया, इस कारण गिरकर घायल हो गये. वहीं सियारकेटिया मोड़ के समीप मोहनपुर कांसीडंगाल गांव के विजय घोष बाइक से नाला आ रहे थे. उनकी बाइक भी असंतुलित हो गया. इससे बाइक से गिरकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर दोनों घायलों को नाला पुलिस ने सीएचसी लाया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने दोनों का इलाज किया. दोनों घायलों को रेफर कर दिया गया है. मौके पर एसआइ हेमकांत ठाकुर, डॉ अरविंद सोरेन, एमटीएस अहमद रेजा परवेज आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें