दो व्यक्ति बाइक से गिरकर घायल, रेफर

नाला. पिटवासोल व सियारकेटिया मोड़ के समीप अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति घायल हो गये.

By JIYARAM MURMU | May 8, 2025 7:18 PM
feature

नाला. नाला-दुमका मुख्य सड़क के पिटवासोल व सियारकेटिया मोड़ के समीप अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, अशोक पासवान (56) जो बिहार के रहने वाले हैं वह नाला की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में उनकी बाइक का असंतुलन बिगड़ गया, इस कारण गिरकर घायल हो गये. वहीं सियारकेटिया मोड़ के समीप मोहनपुर कांसीडंगाल गांव के विजय घोष बाइक से नाला आ रहे थे. उनकी बाइक भी असंतुलित हो गया. इससे बाइक से गिरकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर दोनों घायलों को नाला पुलिस ने सीएचसी लाया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने दोनों का इलाज किया. दोनों घायलों को रेफर कर दिया गया है. मौके पर एसआइ हेमकांत ठाकुर, डॉ अरविंद सोरेन, एमटीएस अहमद रेजा परवेज आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version