अलग अलग सड़क हादसे में दो लोग घायल

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया.

By JIYARAM MURMU | April 21, 2025 9:19 PM
feature

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दिवाकर वर्मा छोटकी खरगाडीहा से जामताड़ा जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. चार पहिया वाहन चालक ने घायल को अपने वाहन से उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया. वहीं दूसरी घटना नारायणपुर करमदहा मुख्य मार्ग के बावनबीघा के समीप हुई, जब पंदनी गांव निवासी परवेज अंसारी नारायणपुर से अपने घर पंदनी जा रहे थे. बावनबीघा के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर गिर गए. घायल के परिजन उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version