नारायणपुर. थाना क्षेत्र में बुधवार को वज्रपात की घटना में दो महिलाएं घायल हो गईं. पहला मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोरीडीह 1 गांव का है. मुरलीधर दास कि पत्नी छबीला देवी शाम को अपने घर के आंगन में थी. इसी बीच आसमानी बिजली चमकी इस घटना में छबीला देवी घायल हो गयी. घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए नारायणपुर लाया गया, जबकि दूसरी घटना गम्हरियाटांड़ गांव की बुधवार शाम की ही है. भरत पंडित की पत्नी गीता देवी किसी काम के लिए अपने घर से आंगन में निकली थी इसी वक्त आसमानी बिजली चमकी जिसकी चपेट में आने से घायल हो गईं. घायल को परिजनों ने सीएचसी नारायणपुर में चिकित्सक उपचार कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें